गरीबों के लिए मात्र ₹50,000 में लॉन्च हुआ ये Electric Scooter, फुल चार्ज में 120Km दौड़ेगी..

iVOOMi S1 Lite Electric Scooter : अब देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता iVOOMi ने अपना एक और सस्ता Electric Scooter लॉन्च किया है जो आपके बजट में आ सकता है। इसे 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे आप कंपनी की डीलरशिप से खरीद सकते हैं।

iVOOMi के इस Electric Scooter का नाम S1 Lite है जिसे पर्ल वाइट, मून ग्रे, स्कार्लेट रेड, मिडनाइट ब्लू, पीकॉक ब्लू और ट्रू रेड में पेश किया गया है। आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल….

बैटरी और रेंज

iVOOMi S1 LiteElectric Scooter में आपको दो वेरिएन्ट S1 और S1 2.0 दिए गए है जिसमें लीथियम आयन बैटरी है जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। सिंगल चार्ज में ये 120 किमी रेंज और 75 किमी टॉप स्पीड देते है।

इसमें आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन भी दिए गए है, जिसमें आप ग्राफिन आयन में सिंगल चार्ज पर 75 किमी और Li-ion पर 85 किमी ट्रू रेंज पा सकते है। इनकी कीमत क्रमशः 54,999 रुपये और 64,999 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे है फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ERW 1 ग्रेड चेसिस, 170mm ग्राउंड क्लियरेंस, 18 लीटर बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग के लिए (5V, 1A) USB पोर्ट, LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर और 7 लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

अन्य फीचर्स

iVOOMi S1 Lite में आपको लाइटवेट चार्जर और वाटर रेसिस्टेंट IP67 बैटरी मिलती है। इसमें रिमूवेबल बैटरी है जिसे आसानी से बाहर निकालकर चार्ज किया जा सकता है। ग्राफीन वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 kmph और लीथियम वेरिएन्ट की टॉप स्पीड 55 kmph है। ग्राफिन वेरिएन्ट की बैटरी 3 घंटे में 50% और लीथियम वेरिएन्ट की बैटरी केवल 1.5 घंटे में 50% तक चार्ज हो जाती है।