OLA से कई गुना बेहतर है ये Electric Scooter, 100Km की रेंज के साथ महज इतनी है कीमत..

Zelio E-Bikes : इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Zelio ने अपने लो स्पीड Electric Scooter की अपार सफलता के बाद अब हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। जुलाई के महीने में कंपनी का नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई सारे नए फीचर्स और आधुनिक डिजाइन दी जाएगी। आइये जानते है Zelio के इस नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी…

क्या है खासियत

Zelio E-Bikes की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 kmph की होगी। इसमें पहले वाला ही पावरफुल बैटरी बैकअप का ऑप्शन दिया जायेगा। जबकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देगा। इसकी कीमत और नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Zelio Gracy Series

इससे पहले कंपनी ने Zelio Gracy की सीरीज लॉन्च की थी। इसके Gracyi, Gracy Pro, Gracy+ जैसे तीन मॉडल शामिल है। इसकी कीमत 59,273 रुपये से शुरू होकर 83,073 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zelio X Men Series

कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में X Men सीरीज भी लॉन्च की है। ये लो स्पीड स्कूटर है। इसे 5 वेरिएन्ट में पेश किया गया है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपये से लेकर 87,573 रुपये तक है।

इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, रियर में रिम ​​हब मोटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में अलॉय व्हील, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर, डिजिटल डिस्प्ले और सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है।

Zelio X Men Range में पावरफुल 60/72V BLCD मोटर है। कंपनी के अनुसार इसका वजन 80 किलो है फिर भी ये 180 किलो तक वजन ले जा सकता है। इसकी रेंज 55-60 किमी है।