Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter : कीमत, माइलेज और फीचर्स में कौन है बेहतर, यहाँ पढ़ें-

Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter : अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज और जबरदस्त फीचर्स वाली स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आपके लिए कौन-सी कंपनी का कौन सा स्कूटर बेस्ट है तो आज हम आपको Honda Motors की ओर से हाल ही में लॉन्च हुए होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) और टीवीएस मोटर्स की ओर से टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) को लेकर आए हैं. जिनमें से आप अपने लिए एक स्कूटर खरीद सकते हैं. देखें कौन है बेस्ट?

कीमत में कौन बेस्ट?

अगर कीमत की बात करें तो, Honda Activa 6G की कीमत 95,051 रुपए एक्स शोरूम है, जबकि टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की कीमत 85,313 रुपए एक्स शोरूम है. इस हिसाब से TVS Jupiter आपको लगभग 10,000 रुपए सस्ती कीमत में मिल जायेगी.

इंजन भी हैं बेजोड़

वहीं अगर इन दोनों स्कूटरों की इंजन पर गौर करें तो, होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) स्कूटर में 109.51cc का 4 स्ट्रोक Si इंजन लैस किया है जो 7.84पीएस की पावर और 8.90एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इसमें 5 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी भी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जबकि TVS Jupiter में 109.7cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक CVTi इंजन दिया गया है जो 7.88 पीएस की पावर और 8.8एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन इसमें 6 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है.

देखें फीचर्स

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में एलईडी डीसी हेडलैंप, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, क्लॉक, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कैरी हुक, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं टीवीएस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, नेविगेशन, साइज़ के अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास बाय स्विच, डिजिटल ओडोमीटर व स्पीडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, बड़े फ्रंट मोबाइल चार्जर (ऑप्शनल), ड्यूल बैग हुक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

माइलेज में कौन है बेस्ट

रही बात माइलेज की तो, होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर को एक लीटर पेट्रोल में 50km तक तो दूसरी तरफ टीवीएस जुपिटर को भी प्रति लीटर पेट्रोल में 50km तक चला सकते हैं.