Car Mileage Tips : गर्मी में खूब माइलेज देगी आपकी कार, रोजाना होगी पैसों की बचत, जानें-

Easy Mileage Tips : आजकल गाड़ी चलाते समय पेट्रोल और डीजल की खपत काफी बढ़ गई है क्योंकि ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया है और गाड़ी को रोक-रोककर चलाना पड़ता है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ चुकी है।

इसके अलावा भी गाड़ी के कम माइलेज देने के और अन्य कारण हो सकते है जिन पर लोग ध्यान नहीं देते है। आइये आपको बताते है कि आप अपनी रोजाना की कौनसी आदतें बदलकर गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते है?

समय पर सर्विस जरूरी

आपको अपनी गाड़ी की समय-समय पर सर्विस करवाते रहना चाहिए इससे गाड़ी का इंजन बिल्कुल सही रहता है। सही समय पर सर्विस करवाने से बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज भी मिलता है।

स्पीड का रखें ध्यान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपनी गाड़ी को हमेशा 40-60 की स्पीड में ही चलाना चाहिए। इससे आपकी गाड़ी का इंजन बेहतरीन परफॉरमेंस देगा और साथ में ही फ्यूल की खपत भी कम होगी और बेहतर माइलेज भी मिलेगा।

लोअर गियर में जाने से बचे

गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में कभी न चलें और अगर ऐसा हो तो एक्सीलेटर ना दें, इससे इंजन के फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है।

क्लच को करें ऐसे इस्तेमाल

इसके साथ ही आपको गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है। इसलिए क्लच का इस्तेमाल ब्रेकिंग के दौरान और गियर शिफ्ट के लिए ही करें।

RPM पर दें ध्यान

हमेशा गाड़ी को कम rpm पर चलाना चाहिए और फालतू में रेस देते है जिससे फ्यूल की खपत बढ़ती है और माइलेज कम हो जाता है। इसलिए हमेशा कम ट्रैफिक वाले रास्ते का चुनाव करना चाहिए ताकि इंजन पर कम दबाव पड़े।

एक्स्ट्रा सामान लेकर मे चलें

गाड़ी पर ज्यादा वजन भी नहीं लेकर चलना चाहिए इससे इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पडती है। जिस कारण फ्यूल की खपत बढ़ती है और माइलेज कम हो जाता है।

नाइट्रोजन का करें इस्तेमाल

गर्मी में नाइट्रोजन हवा टायर्स के लिए वरदान है। इसके इस्तेमाल से टायर्स ठंडे और हलके रहते हैं साथ ही माइलेज भी काफी बेहतर मिलती है। इतना ही नहीं गाड़ी की परफॉरमेंस भी बेहतर बनती है।