Fastag Rules : देश भर में एक उचित दूरी तय करने के बाद लोगों को टोल टैक्स देना पड़ता है. टोल टैक्स लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दिन की अनुमति है. लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ लोगों को टोल टैक्स देने के लिए कैश की जरूरत नहीं पड़ती है.
क्योंकि लोग अपने गाड़ी के शीशे पर ही फास्टैग स्टीकर चिपका लेते हैं और टोल टैक्स पर पहुंचने के बाद टोल प्लाजा कर्मी उसे स्कैन का टोल टैक्स कर लेते हैं. लेकिन फास्ट ट्रैक को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं और इन्हीं नियम की जानकारी लोगों को नहीं होती है. जिसकी वजह से टोल टैक्स पर लड़ाई की वीडियो हर समय वायरल होती रहती है तो आईए जानते हैं की क्या नियम बनाया गया है??
कई लोग दिखाते हैं हाथ से
दरअसल, आपने कई लोगों को देखा होगा कि फास्ट टैग को अपनी गाड़ी के शीशे पर नहीं लगते हैं और वह अपने हाथ में ही फास्ट ट्रैक दिखा कर आगे निकल जाते हैं तो इससे क्या पता चलता है कि इस तरह का कोई खास नियम नहीं है कि आप अपनी गाड़ी के शीशे पर ही फास्ट टैग लगाकर चलें.
क्या है कार के शीशे पर लगाने का नियम?
वहीं गाड़ी के शीशे पर फास्ट टैग लगाने को लेकर यही नियम बनाया गया है कि लोग अगर शीशे पर फास्ट टैग स्टीकर लगते हैं तो गाड़ी आगे बढ़ते ही टोल टैक्स काट लिया जाएगा और पीछे खड़े लाइन में लोगों को इंतजार नहीं करना होगा.