Yezdi Adventure : अब Yezdi ने अपनी नई अपडेटेड Adventure बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 2.10 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 2.20 लाख रुपये है। अब कंपनी ने अपनी नई Adventure में कई बदलाव और अपडेट किए है।
आपको बता दें, Yezdi ने Adventure बाइक में वही बदलाव किए है जो क्लासिक लीजेंड्स ने Jawa 350 में दावा किया था। अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे है तो आइये आपको बताते है इसकी पूरी जानकारी……
कलर ऑप्शन और कीमत
जानकारी के अनुसार, आप Yezdi Adventure को 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इसके बेस वेरिएन्ट में टॉर्नेडो ब्लैक रंग है जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपये है। जबकि 2.13 लाख रुपये में मेग्नाइट मेरून, 2.16 लाख रुपये में वोल्फ ग्रे और 2.20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ग्लेशियर वाइट रंग में खरीदा जा सकता है।
इंजन और पावर
नई Yezdi Adventure में आपको 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 का इंजन दिया है, जिससे इसे 29.6 PS की पावर और 29.8 Nm का टॉर्क मिलता है। अब इसकी खास बात ये है कि इसकी पावर पहले की मुकाबले 0.7 PS कम हो गई है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
क्या मिलेंगे फीचर्स
अपडेटेड Yezdi Adventure में आपको कई सारे राइडिंग मोड़ मिलते है। इसके साथ ही यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्विचेबल ABS और 220mm ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
Yezdi Adventure को एडवेंचर सेगमेंट में पेश किया गया है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Xplus, Honda CB200X और Royal Enfield Scram 411 जैसी बाइक्स के साथ होगा।