शोरूम से दनादन बिक रही Yamaha की ये स्टाइलिश स्कूटर, कीमत भी जान लीजिए…

Yamaha Nmax 155 Offer : 2020 यामाहा एनमैक्स 155 एक मैक्सी स्कूटर है. इस स्कूटी की पहली झलक थाईलैंड में हुई लॉन्चिंग के दौरान देखा गया था. वहीं इंडोनेशियाई मॉडल से विपरीत कंपनी ने इसकी फीचर्स लिस्ट में कटौती की है लेकिन उम्मीद है कि, ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. इस डील के बारे में और देखें…

फीचर्स देखें

2020 यामाहा एनमैक्स 155 में ऑल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (इंडोनेशियाई मार्किट में उपलब्ध इसके एबीएस वेरिएंट में), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (इंडोनेशियाई मार्किट में उपलब्ध इसके एबीएस वेरिएंट में आदि फीचर्स मिलते हैं.

इंजन भी जबरदस्त

इसमें यामाहा आर15 वी3.0 वाला 155cc इंजन, वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (वीवीए) के साथ आता है जो 15.36 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

वहीं सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्सॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिहाज़ से इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, ऑप्शन के साथ मिलते हैं.