LED लाइटिंग से लेकर ब्लूटूथ सिस्टम से है लैस ये स्मार्ट Helmet, जानें- कीमत और फीचर्स…

Blutooth Helmet : आज हम आपको टू व्हीलर चलाते समय सबसे जरूरी समझे जाने वाले हेलमेट की बात करने जा रहे है। आज हम बात कर रहे है, स्टीलबर्ड SBA 8 BT एक फ्लिप-अप मॉड्यूलर हेलमेट की जो भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय हेलमेट में से एक है।

ये एक हाईटेक हेलमेट है जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है। ये सिर्फ ट्रेंडी ही नहीं बल्कि ये आपको सुरक्षा और सहूलियत भी देता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

आइये जानते है Steelbird SBA 8 BT हेलमेट की खासियत के बारे में….

सुरक्षा

ISI प्रमाणित : ये हेलमेट भारतीय मानक संस्थान (ISI) द्वारा प्रमाणित है, जिसका मतलब ये पूरी तरह सुरक्षा मानकों को पूरा करता है।
हाई इम्पैक्ट रेजिस्टेंट ABS शेल : हेलमेट उच्च प्रभाव प्रतिरोधी ABS शेल से बना है जो सिर को टक्कर से बचाता है।
EPS लाइनिंग : हेलमेट में मल्टी-डेनसिटी EPS लाइनिंग है जो टक्कर के प्रभाव को अवशोषित करने में मदद करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम्फर्ट वेंटिलेशन : स्टीलबर्ड के इस हेलमेट में मल्टीपल वेंट्स और एयर चैनल दिए गए है जो हवा के प्रवाह को बढ़ाते हुए राइडर को गर्मी से बचाते है।
पैडिंग : इस हेलमेट में हवादार और सॉफ्ट पैडिंग है, जो लॉन्ग राइड के दौरान भी आपको आराम देता है।
रिमूवेबल और वॉशेबल इंटीरियर : इस हेलमेट के इंटीरियर को आप हटा भी सकते है और अच्छे से धो भी सकते है।

फीचर्स

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी : स्टीलबर्ड कंपनी के इस हेलमेट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिससे आप फोन पर बात कर सकते हैं और गाने भी सुन सकते हैं।
फ्लिप अप डिज़ाइन : इस हेलमेट में फ्लिप अप डिज़ाइन दिया गया है जिससे आप इसे बिना उतारे बात कर सकते है या पानी भी पी सकते है।
क्विक रिलीज वाइजर : हेलमेट में क्विक रिलीज वाइज़र है जिसे आसानी से बदला जा सकता है।
इनर वाइजर : इस हेलमेट में इनर वाइजर भी है जो टेज धूप से आपकी आँखों को बचाते है।

इसलिए अगर आपको भी शानदार फीचर्स से लैस एक हाईटेक हेलमेट चाहिए तो Steelbird SBA 8 BT एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको शानदार डिज़ाइन भी मिलता है।