Yamaha Aerox 155 EMI Plan : यामाहा ने एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) भारतीय बाइक बाजार में मौजूद तमाम कंपनियों के स्कूटरों की तरह काफी पसंद की जाती है. जिसकी कीमत लगभग 1.48 लाख रुपए से लेकर 1.52 लाख रुपए तक है. वहीं कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट स्टैंडर्ड, S और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन में और 4 कलर ऑप्शन
सिल्वर, मेटेलिक ब्लैक, ग्रे वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू में पेश किया है.
इंजन भी है दमदार
यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) स्कूटी को 155cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन लैस किया गया है जो 15ps की पावर और 13.9nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5.5 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है.
माइलेज भी तगड़ा
यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) स्कूटी 0 से 100kmh की रफ्तार को 18.51 सेकंड में पकड़ लेती है और इसमें 24.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है. जबकि एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 48.62km तक चला सकते हैं..
मजबूत सस्पेंशन व ब्रेक्स
वहीं इस स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट पर ABS के साथ 230mm का डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड में 130mm का ड्रम ब्रेक्स जोड़ा गया है.
फीचर्स भी हैं जबरदस्त
Yamaha Aerox 155 स्कूटी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन की स्विच, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एबीएस, 14-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
क्या है EMI Plan?
यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) स्कूटी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसे केवल 5,089 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. हालंकि, इसके लिए आपको 17,640 रुपए की डाउन पेमेंट करना होगा. वहीं इस फाइनेंस प्लान के बारे में जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट पर देखें..