Traffic Rules : केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता के हित में कई सारे नियम बनाए गए हैं. खासकर, सड़कों पर चलने के लिए कई सारे ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं. यह नियम में समय-समय पर बदलाव होते रहता है. ऐसे में आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे ट्रैफिक नियम के बारे में बताएंगे जो शायद ही लोगों को मालूम होगा।
कई बार ऐसा होता है की बाइक चालक बिना जूता पहने चप्पल या फिर खाली पैर सड़क पर निकल जाते हैं. ऐसे में एक सवाल उठना है कि क्या इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. इस लेख के माध्यम से आज आपको इस समस्या का कंफ्यूजन दूर कर देंगे।
वैसे, चप्पल पहनकर Bike चलाना खतरनाक साबित हो सकता है, कोशिश करें कि Bike चलाते समय हमेशा जूते ही पहनें. क्योंकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में ये आपके पैरों की सुरक्षा कर सकते हैं और आपको कम चोट लग सकती है.
अफवाहों से सावधान…!#TrafficFines #MotorVehicleAct pic.twitter.com/vd2gLu72i3
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 25, 2019
अब आते है उस सवाल पर क्या चप्पल पहनकर बाइक-स्कूटी चलाने से चालान होता है? दरअसल, मोटर वाहन अधिनियम में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है. चप्पल पहनकर बाइक चलाने या फिर कम कपड़े पहनकर स्कूटी चलाने पर चालान नहीं हो सकता है. खुद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के दफ्तर वाले X हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है.