एक बार चार्ज कीजिए और 220Km तक चलाइए, गजब है ये Electric Bike, जानें- कीमत…

MX Moto m16 Electric Bike : आज के समय में लोग पेट्रोल की कीमत को लेकर काफी परेशान है, क्योंकि हर रोज लोगों को 100 रूपये से 200 रुपए केवल पेट्रोल के लिए खर्च करना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर उनकी जेब पर भी पड़ रहा है, ऐसे में लोग अपने लिए एक कम ईंधन खपत वाली बाइक खरीदना चाहते हैं.

जिससे उनकी जेब पर बोझ कम पड़े, तो अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो मैक्स मोटो की MX Moto m16 E-Bike को देख सकते हैं. इस बाइक से जुड़ी और डिटेल नीचे दी गई है पढ़ें…

बेहतर बैटरी, मोटर व जबरदस्त माइलेज

मैक्स मोटो की MX Moto m16 E-Bike में कंपनी ने 3.96kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 4kw की बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा है जो 580 आरपीएम पर 140 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. जबकि रेंज की बात करें तो इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर 160Km से 220 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रही बात इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो, इसमें लगी बैटरी आपके घर पर भी चार्ज हो सकती है, एलईडी टेल लाइट, लो बैटरी अलर्ट, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीड मीटर, फास्ट चार्जिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ईबीएस के अलावा ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट मोड्स और पार्क असिस्ट जैसे तगड़े फीचर्स मिल जाते हैं.

कीमत है बस इतनी

वहीं कीमत के बारे में बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने आम लोगों की बजट को देखते हुए 1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तय किया है, हालांकि, इसे आप फाइनेंस प्लान के साथ ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा.