नई गाड़ी के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है? यहां जान लीजिए इसका सही मतलब…

Meaning of A/F : सड़क पर चलती हुई गाड़ी में कभी न कभी के नंबर प्लेट पर A/F लिखा हुआ हम सभी ने देखा ही होगा. लेकिन इसका क्या मतलब है इसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. सामन्यतः नंबर प्लेट पर A/F नई गाड़ियों पर लिखा हुआ देखा जाता है.

नॉर्मल सी बात होने के बावजूद कई लोग नई गाड़ियों के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है का मतलब नहीं जानते हैं. जिन नई गाड़ियों की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन की जगह A/F लिखा होता है वो सामन्यतः ब्रांड न्यू व्हीकल होते हैं.

A/F उन्हीं गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखा जाता है जिनके लिए परमानेंट नंबर्स असाइन नहीं किए गए होते हैं. लेकिन इस बात से ये बात कहीं से भी पता नहीं चलती है कि आखिर ऐसा क्यों लिखा होता है.

A/F का मतलब उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही जुड़ा है. दरअसल A/F का मतलब होता है Applied For मतलब कि उस नए वाहन के मालिक ने परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अप्लाई कर दिया है लेकिन अभी तक उस नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अभी तक वाहन के मालिक को नहीं मिला है.

A/F क्यों लिखना जरूरी है

दरअसल, भारत में बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ी चलाना कानूनन अपराध माना जाता है. ऐसे में शोरूम से निकलने के बाद गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना ही चाहिए. लेकिन, नई गाड़ियों के लिए आरटीओ से नंबर आने में थोड़ा समय लगता है. इसीलिए A/F लिखवाया जाता है. जिससे वाहन मालिक को सड़क पर गाड़ी चलाते समय पर किसी तरह का जुर्माना न देना पड़े.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

A/F कब तक लगाया जा सकता हैं

किसी गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह A/F लिखवाना तभी तक मान्य है जब तक वाहन मालिक के पास परमानेंट नंबर नहीं आ जाता है. सामान्य रूप से इसके लिए 1 सप्ताह का समय दिया जाता है क्योंकि आरटीओ 1 सप्ताह के अंदर परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर इश्यू कर देता है.