Raftaar Galaxy E Scooty : रफ्तार इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में अपनी एक naj इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को लॉन्च किया है. जिसे आप ऑफिस या डेली यूज के लिए खरीद सकते हैं. दरअसल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम रफ्तार गैलेक्सी (Raftaar Galaxy E-Scooty) रखा है. जिसकी कीमत 51,900 रुपए एक्स शोरूम तक किया है. लेकिन अगर आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो आप इसे केवल ₹1,581 की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. आगे ऑफर और स्कूटर से और जुड़ी जानकारी है.
Raftaar Galaxy बैटरी पैक, मोटर व रेंज
रफ्तार गैलेक्सी (Raftaar Galaxy E-Scooty) को 1.25kwh की लैड एसिड बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर के साथ जोड़ा गया है. जिसे सिंगल चार्ज करने में 100 किमोलिटर तक चला सकते हैं और बैटरी को 4/5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Raftaar Galaxy के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन देखें
जबकि रफ्तार गैलेक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटी के सस्पेंशन की बात करें आगे की ओर टेलिस्कोपिक और पीछे की तरफ ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक स्कॉकर्स सस्पेंशन जोड़ा गया है. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो आगे और पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है.
देखें जबरदस्त फीचर्स
वहीं इस रफ्तार गैलेक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर्स लिस्ट को देखें तो, इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट्स, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, पुश बटन स्टार्ट जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.
क्या है डाउन पेमेंट ऑफर?
रही बात रफ्तार गैलेक्सी (Raftaar Galaxy E-Scooty) को आप बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रही ऑफर में केवल 1,581 रुपए हर महीने की खर्च पर खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करें.