Full Face Helmet Vs Old : हेलमेट आज के समय में लोगों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और कानूनी तौर पर लगाने की सलाह दी जाती है. मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग क्वालिटी के साथ अलग-अलग कीमत में दो तरह के हेलमेट उपलब्ध है. जो फुल फेस और ओपन हेलमेट है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि कौन सा हेलमेट आपके लिए सुरक्षित है जो एक्सीडेंट के दौरान आपकी जान को नुकसान पहुंचाने से बचा सकता है? अगर नहीं तो लिए आज जान लेते हैं..
ओपन के फायदें
ओपन हेलमेट के कई सारे फायदे और नुकसान भी इसमें अगर फायदे के बाद करें तो लोगों को बेहतर कंफर्ट के साथ गाड़ी चलाने में मदद मिलता है और सांस लेने में भी किसी तरह की समस्या नहीं होती है, क्योंकि यह हाल में हल्का होता है. जबकि नुकसान की बात करें तो अगर कभी एक्सीडेंट होता है तो सिर के अलावा मुंह, नाक जैसे अंग टूट सकते हैं.
फुल फेस हेलमेट
वहीं फुल फेस हेलमेट की बात करें तो इसके भी कई सारे नुकसान और फायदे हैं. इसमें सबसे पहले फायदे की बात करें तो लोगों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनियों से बनाते हैं और इसे लगाने के बाद हमारे कंधे के ऊपर का ऊपरी हिस्सा सुरक्षित रहता है और एक्सीडेंट के दौरान किसी तरह का कोई चोट नहीं लगता है.