Most Powerful Scooters : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बेहतर माइलेज और कम कीमत के साथ शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर से लैस मार्केट में स्कूटर्स मौजूद हैं. अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर और पावरफुल स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी स्कूटर लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.
Aprilia SXR 160
अप्रिलिया की Aprilia SXR 160 स्कूटर मार्केट में 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 10.86bhp की पावर और 11.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे खरीदने के लिए आपको 1.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक खर्च करना होगा. जबकि माइलेज के मामले में इसे आप एक लीटर पेट्रोल में 35kmpl तक चला सकते हैं.
Suzuki Burgman Street 125
सुजुकी की Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर में 125सीसी का इंजन जोड़ा गया है जो 8.5bhp की पावर और 10Nm का आउटपुट जनरेट करता है और इस स्कूटर की कीमत लगभग 97 हजार रुपये एक्स शोरूम तक है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 58.5 किलोमीटर तक है.
TVS Ntorq Race XP
तीसरी स्कूटर टीवीएस मोटर्स की TVS Ntorq Race XP है जिसमें 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लैस किया गया है और यह 9.3bhp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसे खरीदने के लिए आपको 97,491 रुपये एक्स-शोरूम खर्च करना होगा और माइलेज के मामले में इसे एक लीटर पेट्रोल में 54.33kmpl तक है.