Tata Nexon और Mahindra XUV 3XO में कौन है बेहतर कार? देखें- फीचर्स और कीमत में अंतर..

Tata Nexon Vs Mahindra XUV 3XO : अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए कोई कार खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारतीय लोगों के बीच सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ी खरीदने की होड़ देखी गई है।

इस सेगमेंट में कई सारी पॉपुलर कारें है जिनमें Tata Nexon, Tata Punch, Maruti Brezza, Mahindra XUV 300 जैसी गाड़ियां शामिल है। अब हाल ही में Mahindra ने अपने पॉपुलर XUV 300 के अपडेटेड वर्जन XUV 3XO को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

ऐसे में अब नई Mahindra XUV 3XO का मुकाबला सीधे तौर पर Tata Nexon से हो रहा है। आइये बताते है, महिंद्रा XUV3XO और टाटा की नेक्सॉन के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन में क्या अंतर है और कौनसी आपके लिए बेस्ट रहेगी?

यहां देखें दोनों का डाइमेंशन

अगर हम इन दोनों SUV के डाइमेंशन की बात करें तो Tata Nexon की लंबाई 3,995 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,620 मिलीमीटर चौड़ाई 1,805 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,498 मिलीमीटर है। दूसरी तरफ Mahindra XUV3XO के डाइमेंशन को देखें तो इसकी लंबाई 3,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,821 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,647 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,600 मिलीमीटर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा है दोनों का पावरट्रेन

Mahindra XUV3XO में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दिए गए है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन अधिकतम 110 bhp की पावर और 200Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और 1.2 लीटर डीजल इंजन अधिकतम 128bhp की पावर और 230Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ Tata Nexon 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन अधिकतम 118.2bhp की पावर और 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन अधिकतम 113bhp की पावर और 260Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

देखें दोनों की कीमत

आपको बता दें कि Mahindra XUV3X0 की एक्स शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8.15 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये तक जाती है।