TVS iQube : TVS कंपनी का iQube एकमात्र ऐसा ईवी स्कूटर है जो शानदार प्रदर्शन कर रहा है, क्योंकि पिछले महीने इसकी करीब 17043 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 6227 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।
इस तरह सेल्स डाटा में करीब 179% की बढ़त देखने को मिली है। TVS की टोटल सेल में इसका महत्वपूर्ण रोल रहा है। पिछले महीने टू व्हीलर के ऑल ओवर सेगमेंट में TVS को 25% की ग्रोथ मिली है। वित्तीय वर्ष 2024 में TVS iQube की 1,89,896 यूनिट्स बिकी है जिसके आधार पर ये स्कूटर सेगमेंट में छठे स्थान पर रहा है।
TVS iQube की रेंज और डेली खर्च
TVS मोटर्स ने इसके बारे में बताया है कि प्रति लीटर चलाने के लिए ₹100 खर्च आता है और इस तरह पेट्रोल स्कूटर को 50,000 किमी चलाने के लिए 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। जबकि TVS iQube को 50,000 किमी चलाने में केवल 6,466 रुपये का खर्च आएगा और इसके साथ ही GST की बचत भी होगी। सर्विस और मेंटेनेंस की बचत के साथ 50,000 किमी चलाने पर iQube 93,500 रुपये की बचत करता है।
डेली कितना होगा खर्च
TVS iQube को सिंगल चार्ज करने में 4 घंटे और 6 मिनट लगते हैं, जिसमें आपका बिजली खर्च केवल 19 रुपए होगा। इसके बाद आप इसे 145 किलोमीटर चला सकते हैं। अगर इसे आप रोजाना 30 किलोमीटर चलाते हैं तो सप्ताह में इसे 2 बार चार्ज करना होगा। इस तरह सप्ताह में चार्जिंग का खर्च 37.50 रुपये और महीने में औसतन 150 रुपये खर्च होगा। इस प्रकार एक दिन का खर्च केवल 3 रुपये होगा।
TVS iQube के फीचर्स
TVS iQube में आपको 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, पुश स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नंबर प्लेट लैंप, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, GSN कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेकर लीवर, DRLS, लो बैटरी इंडिकेटर, और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, दो राइडिंग मोड, हजार्ड लैंप, कलस्टर थीम्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए है।