Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही नई Ford Endeavor, जानिए- क्या होगी कीमत और फीचर्स ?

Ford Endeavor: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स (Ford Motors) अपने पॉपुलर एसयूवी फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavor) को मार्केट में जल्द वापसी के लिए लॉन्च करने जा रही हैं. हालांकि, टोयोटा फॉर्च्यूनर से मिली पटखनी की वजह से साल 2021 में इस अमेरिकी कंपनी को फोर्ड एंडेवर को भारत छोड़कर वापस जाना पड़ गया था.

लेकिन, अब न्यू जनरेशन के साथ फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavor) वापस धमाका करने वाली है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती हैं. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में एंडेवर को एवरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है, खबर है कि भारत में इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है इस दौरान फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavor) को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है.

न्यू फोर्ड एंडेवर का कैसा होगा डिजाइन ?

वहीं, अपकमिंग New Ford Endeavor को टेस्टिंग के दौरान किए गए स्पॉट में पता चला कि पिछली पीढ़ी के मुकाबले यह अधिक पुरानी दिख रही है. इसमें एलईडी हेडलैंप और एक बड़ी ग्रिल के साथ एक मजबूत बंपर भी देखने को मिला है. इसके अलावा साइड में 21 इंच का अलॉय व्हील और व्हीलबेस 50mm बड़ा हो सकता है. जबकि इसके रियल में टेलगेट बिल्कुल अलग है.

New Ford Endeavor Engine

New Ford Endeavor में कंपनी 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर बीआई टर्बो डीजल इंजन दे सकती है. इसमें लगा पहला इंजन 168बीएचपी का पावर और 405nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि दूसरा 208बीएचपी और 500एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इन सबके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कभी इस्तेमाल किया गया है. जबकि इसके बीआई टर्बो डीजल इंजन को 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया दोनों गियरबॉक्स में सिलेक्टशिफ्ट भी दिया गया है.

New Ford Endeavor Features

वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा क्रैश डिटेक्शन, 9 एयरबैग, पीछे ट्रेलर और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ और कई खास फीचर्स दिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Ford Endeavor Price

अगर भारत में इनकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इससे पहले इसे 60 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया था. वहीं फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम 4×2 AT को आप 29.99 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं और इसका टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस 4×4 AT ऑटोमैटिक डीजल को 35.62 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद जा सकता है.

Leave a Comment