Bajaj CNG Bike में सिर्फ 2kg का सीएनजी टैंक ही क्यों? जानें- वजह

27 AUGUST 2024

By: Priya Ranjan

Bajaj ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG Bike को भारत में लॉन्च किया था, जब से ये Bike मार्केट में आई है ये काफी पॉपुलर हो गई है.

कई लोगों की शिकायत है कि कंपनी सिर्फ 2Kg का ही सिलेंडर क्यों दिया है? अगर आप भी यही सोच रहे थे तो इस स्टोरी के बाद आपके मन के सवाल शांत हो जाएंगे.

बता दे की कि नार्मल 125cc पेट्रोल बाइक में 10-11L का फ्यूल टैंक मिलता है. लेकिन Bajaj CNG Bike में कुल 2Kg सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल का फ्यूल टैंक दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक, ये CNG बाइक 1 Kg सीएनजी में 102Km का माइलेज देती है. वहीं, 1 लीटर पेट्रोल में 65Km का माइलेज देती है. इसकी कुल रेंज 330Km है.

Bajaj CNG Bike के टैंक का वजन 16Kg है, ये टैंक जब भर जाता है तो इसका वजन 18Kg हो जाता है. जिससे की ये नॉर्मल Bike की तुलना में काफी भारी भी हो जाता है.

ऐसे में ज्यादा बड़ा CNG टैंक होने से ये स्पेस भी ज्यादा लेता. इसके अलावा आग लगने के खतरा भी ज्यादा हो सकते थे, इसलिए कंपनी ने केवल 2Kg का ही CNG टैंक दिया है.

सिर्फ 2 लाख में घर ले आएं Mahindra Thar Roxx, देखें- EMI प्‍लान

White Dotted Arrow