सिर्फ 2 लाख की Down Payment के बाद घर ले आएं Mahindra Thar Roxx, पढ़ें- EMI प्‍लान

हाल ही में Mahindra ने सस्ते दामों में अपने नए Thar Roxx को लॉन्‍च किया है. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं यहां पढ़ें डिटेल -

बता दे की आप महज 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद Thar Roxx को अपने घर ला सकते है, इसके लिए हर महीने आपको मामूली EMI देनी होगी।

Mahindra की ओर से Thar Roxx के MX1 RWD वेरिएंट को 12.99 लाख की एक्‍स शोरूम कीमत में लॉन्‍च किया गया है, ऑन रोड करीब 15.21 लाख रुपये है।

अगर आप Thar Roxx को खरीदते हैं, तो एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। डाउन पमेंट करने के बाद करीब 13.21 लाख को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा।

बैंक की ओर से अगर आपको 8.7% ब्‍याज के साथ 13.21 लाख दिए जाते हैं, तो हर महीने 21053 रुपये EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी।

ऐसे में करीब 4.47 लाख बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 19.68 लाख हो जाएगी।