Hyundai ने अपनी CRETA N Line को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी खूबियां ऐसी कि आपको इस मिडसाइज SUV से प्यार हो जाएगा और ये खूबियां CRETA N Line को सेगमेंट की सबसे शानदार कार बना देती है।

अगर CRETA N Line के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें इंस्पार्ड डिजाइन के साथ ही स्पोर्टी लुक भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें स्पोर्टी ट्विन एग्जॉस्ट और रियर में भी एन लाइन बैजिंग दिखती है, जो इसे CRETA के रेगुलर मॉडल से अलग करती है।

इंटीरियर में  रेड इंसर्ट से लैस स्पोर्टी ब्लैक के साथ ही स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स भी है। इसके अंदर बैठने पर आपको लग्जरी स्पोर्ट्स कार की फील आती है।

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें  क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह ही फीचर लोडेड रखा गया है। इसमें 10.25 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और लेवल 2 एडैस समेत काफी सारी सेफ्टी फीचर्स हैं।

अगर इंजन-पावर और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसको 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन Miter का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

बात करे माइलेज की तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की माइलेज 18 Km लीटर और डीसीटी वेरिएंट्स की माइलेज 18.2 Kmpl तक की है।  महज 8.9 सेकेंड्स में 0-100 Kmph की स्पीड से चला सकते हैं।

क्रेटा एन लाइन की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 16,82,300 रुपये रखी गई और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 20,29,900 रुपये है। क्रेटा एन लाइन के कुल 4 वेरिएंट हैं।