देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं एमजी कॉमेट को भी हाल ही में फास्ट चार्जिंग विकल्प के रूप में जरूरी अपग्रेड मिल गया है। बता दे की MG Comet EV विभिन्न प्रकार की रेंज में मार्केट में उपलब्ध है। हाल ही में एमजी ने पुश, प्ले और पेस वेरिएंट को हटाकर अब एक्साइट, एग्जीक्यूटिव और एक्सक्लूसिव नाम के वेरिएंट लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने Excite FC और Exclusive FC नाम से इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया है। जिनमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी देखने को मिलने वाला है। आइए अब हम आपको इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में विस्तार से बताते हैं।
एमजी ने पेश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
MG Motor India के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बताया कि लगातार कंपनी का लक्ष्य नए ग्राहकों को आकर्षित करने का रहा है और काफी हद तक कंपनी यह करने में सफल भी हो रही है। क्योंकि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रही है इसकी कीमत। भारतीय बाजार में MG सबसे सस्ती ईवी है। जिसमें हमने एमजी जेडएस और कॉमेट ईवी के नए वेरिएंट भी पेश किए हैं। हम ग्राहकों की यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार EV की जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही मजबूत ईवी इकोसिस्टम स्थापित करने का भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
एमजी MG Comet EV में मिलेंगे यह अपडेट
MG Comet EV में अब आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलने वाला है। दरअसल कॉमेट का चार्जिंग समय 7 घंटे और 5 घंटे से घटकर अब 2 घंटे से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से सटीक जानकारी नहीं दी है।
एमजी कॉमेट टॉप वैरियंट के फीचर
एमजी कॉमेट के टॉप वैरियंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AC फास्ट चार्जिंग ऑप्शन, रियर डिस्क ब्रेक, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड DRL, ESP, पावर फोल्डेबल ORVM, क्रीप मोड और बॉडी कलर ORVM जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नए वेरिएंट Excite FC और Exclusive FC, जिनमें फास्ट चार्जिस सपोर्ट मिलती है. इनकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 9.14 लाख रुपये है.