अगर आपका बजट 2 लाख रुपये तक है तो क्रूजर बाइक आपकी हो सकती है. रॉयल एनफील्ड, जावा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां आपको 2 लाख रुपये से सस्ती क्रूजर बाइक खरीदने का मौका देती हैं.
2 लाख रुपये के बजट में आप यहां बताई गई 5 क्रूजर बाइक पर गौर कर सकते हैं.
TVS काफी सस्ती क्रूजर बाइक पेश करती है. TVS Ronin की Ex-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू है, जो शानदार डिजाइन के साथ आती है. इसमें 225.9cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन की पावर मिलेगी.
पेट्रोल के बजाय Electric क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो Komaki Ranger खरीद सकते हैं. ये सिंगल चार्ज में 180 KM से 220KM की दूरी तय कर सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. ये बाइक 349cc इंजन की पावर के साथ आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू है.
JAWA 42 एक जबरदस्त क्रूजर बाइक है. 294.72cc इंजन की पावर से लैस ये क्रूजर बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है.
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में मैवरिक 440 बाइक को लॉन्च किया है. यह बाइक हार्ले-डेविडसन X440 की तर्ज पर बनी है. 440cc इंजन वाली बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है.