Used Tata Nano Deal : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं. जो कम बजट में बेहतर माइलेज ऑफर कर रही हो तो ऐसे में कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में अहमदाबाद लोकेशन से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा नैनो एलएक्स बीएसआईवी (Tata Nano LX BSIV) कार को 99,999 रुपए कीमत के साथ लिस्ट की गई है. जिसे आप देख सकते हैं..
देखें बेहतर डील
CarDekho की वेबसाइट पर अभी के समय में अहमदाबाद लोकेशन से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा नैनो एलएक्स बीएसआईवी (Tata Nano LX BSIV) कार को 99,999 रुपए कीमत के साथ लिस्ट की गई है. ये कार 2012 कार है और इसे आप पेट्रोल इंजन के साथ 6,800 दूरी तय करने के बाद घर ला सकते हैं.
कार में क्या खास?
इस कार को कंपनी ने 624cc मजबूत इंजन से लैस किया है जो बेहतर माइलेज देती है. ये फर्स्ट ऑनरशिप कार है और इसमें 4 लोगों की बैठने की जगह दी गई है. हालांकि, इस कार की कीमत मार्केट में 2.60 लाख रुपए एक्स शोरूम के लगभग है.