Used Hyundai EON Era Plus Car : भारतीय ऑटो मार्केट में से सेकंड हैंड गाड़ियों का मार्केट बढ़ रहा है. यहां पर दो पहिया वाहनों से लेकर अलग-अलग कंपनियों के चार पहिया वाहनों को बेहतर कंडीशन में कम बजट के साथ पेश किया जा रहा है.
ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं जो आपके बजट फ्रेंडली हो तो ऐसे में कार देखो की वेबसाइट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकती है क्योंकि यहां पर अभी के समय में 2013 Hyundai EON Era Plus कार को केवल 1.65 लाख रुपए की कीमत के पेश किया जा रहा है. इस डील के बारे में और जानकारी आगे देखें.
2013 Hyundai EON Era Plus डील देखें
दरअसल, CarDekho की वेबसाइट पर 2013 मॉडल Hyundai EON Era Plus कार को नई दिल्ली लोकेशन के साथ केवल 1.65 लाख रुपए की कीमत के पेश किया जा रहा है. वैसे इस कार की कीमत मार्केट में 4.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसे अभी तक 55,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.
कार के बारे में देखें
इस कार में पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट और सेकंड ऑनरशिप कार है जो 814सीसी के तगत्वार इंजन से लैस है. वहीं इसे आप अपनी छोटी फैमली के लिए 5 सीटर कार के लिए खरीद सकते हैं. साथ ही इस कार के डीलर से बात करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.