अब Maruti Alto देगी छप्परफाड़ माइलेज! कंपनी करने वाली है ये काम…

Maruti Alto New Mileage : देश की लोकप्रिय कार Maruti Alto अब और भी ज्यादा किफायती होने वाली है क्योंकि कंपनी अब इसका वजन 100 किलोग्राम तक कम करने वाली है। इससे ये हैचबैक कार पहले से ज्यादा माइलेज देना शुरू कर देगी।

Maruti ने अब कारों के साथ रिसाइकल होने वाले पुर्जे कार में लगाएगी जिससे ये पहले से ज्यादा कार्बन नेचुरल होंगे। दुनिया में बढ़ रहे कार्बन से बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए ये सराहनीय कदम है।

कीमत में की गई कटौती

हाल ही में कंपनी ने Maruti Alto K10 के VXi AGS और VXi Plus AGS वेरिएन्ट की कीमत में 5,000 रुपये की कमी की है। अब इन दोनों वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 5.56 लाख और 5.85 लाख रुपये हो गई है।

लेकिन इसके अन्य वेरिएन्ट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Maruti Alto K10 आपको चार वेरिएन्ट STD, LXi, VXi और VXi Plus में मिलती है जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलते है शानदार फीचर्स

आपको न्यू जनरेशन Maruti Alto K10 में हेडलैंप्स, बंपर और बोनट में भी बदलाव देखने के मिलते है, जिसके साथ ही इसमें पूरी तरह बदली हुई ब्लैक मैश ग्रिल भी दी गई है। पांचवीं पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित नई Alto K10 का साइड प्रोफाइल बदला हुआ है जो Maruti Suzuki Celerio की तरह दिखाई देता है।

इसमें आपको इंपेक्टो और ग्लिंटो नाम के दो कस्टमाइजेशन पैकेज भी मिल रहे है। इसमें 13 इंच के व्हील और 6 नए कलर ऑप्शन भी मिल रहे है। इसके अलावा रिमोट की ऐक्सेस, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल OVRM और स्टीयरिंग पर कंट्रोल भी कार को मिले हैं।

माइलेज और इंजन

Maruti Suzuki Alto K10 में आपको स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो मुख्य हैं। इसमें आपको 1.0-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन दिया गया है जो AGS से लैस है। ये कार आपको 24.90 kmpl का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ EBD, फ्रंट में दो एयरबैग और स्पीड सेंसिंग डोर जैसे फीचर्स भी दिए गए है।