Used Honda Dio DXX Scooter Deal : अगर आप एक सेकंड हैंड स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो बेहतर माइलेज और बेहतर कंडीशन में हो तो ऐसे में बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में होंडा मोटर्स (Honda Motors) की 2018 मॉडल होंडा डीयो डीएक्सएक्स (Honda Dio DXX) को केवल ₹25000 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं यह स्कूटर बेहतर कंडीशन और रेंज के साथ जोड़ी गई है.
देखें खास डील
इस दिल में होंडा मोटर्स (Honda Motors) की 2018 मॉडल होंडा डीयो डीएक्सएक्स (Honda Dio DXX) को सिर्फ ₹25,000 की कीमत के साथ कोलकाता लोकेशन से जोड़कर लिस्ट किया गया है. यह स्कूटर अब तक 20000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है और फर्स्ट ओनरशिप स्कूटर है.
इंजन और रेंज
वहीं, इस स्कूटर में कंपनी ने 109.19 सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा है जो 7.2पीएस की पावर और 8.91एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सफल है. रही बात माइलेज की तो कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार इस 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी कुल वजन क्षमता 104 किलोग्राम है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक दिया गया है.