Second Hand Honda Activa 6G Scooter : अगर आप अपनी बेटी को एक स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो BikeDekho की वेबसाइट पर अभी के समय में होंडा मोटर्स (Honda Motors) की होंडा एक्टिवा 6G डीएक्सएक्स (Honda Activa 6G DXX) वेरिएंट स्कूटर को ₹30000 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जिससे खरीद कर आप गिफ्ट कर सकते हैं, इस स्कूटर के बारे में और जानकारी नीचे दी गई है. देखें
देखें Honda Activa 6G DXX Deal
BikeDekho की वेबसाइट, पर होंडा मोटर्स (Honda Motors) की होंडा एक्टिवा 6G डीएक्सएक्स (Honda Activa 6G DXX) वेरिएंट स्कूटर को ₹30000 की कीमत के साथ लिस्ट पुणे लोकेशन से किया गया है. ये स्कूटर अभी तक 15,000km तक चलाई जा चुकी और ये 2020 मॉडल है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 रुपए तक है.
स्कूटी में क्या कुछ खास?
होंडा एक्टिवा 6G डीएक्सएक्स (Honda Activa 6G DXX) वेरिएंट स्कूटर में109.51 cc का बेहतरीन इंजन जोड़ा गया है जो 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 50km तक चला सकते हैं. इसके अलावा इसकी कुल वजन क्षमता 106 kg तक है, जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक दिया गया है.