हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की तबकतोड़ बिक्री के बाद 2024 में 90,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. ये कार 13.24 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 24.37 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में मिल रही है. जो 7 वेरिएंट्स E, Es, S, S (O), Sx, Sx Tech और Sx (O) में पेश किया है. इसके अलावा ये 6 मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में मिल रही है.
जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), रेंजर खाकी, फिएरी रेड, एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में उपलब्ध किया है. इस कार को आप चाहें तो 29,390 रूपये की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस डील के बारे में अधिक जानकारी आपको आगे मिल जायेगी….
इंजन भी मिलता है तगड़ा
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं!!
- 1.5-L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन 6-स्पीड एमटी, सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा हुआ है.
- 1.5-L टर्बो-पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है जो 160 पीएस की दमदार पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स जुड़ा है.
- 1.5-L डीजल इंजन से जुड़ा है जो 116 पीएस की बेहतरीन पावर और 250 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी गिययरबॉक्स दिया है..
माइलेज के मामले में
रही बात माइलेज की तो, 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट- 17.4kmpl
1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट – 17.7kmpl
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट – 18.4 kmpl
1.5-लीटर डीजल एमटी वेरिएंट- 21.8kmpl
1.5-लीटर डीजल एटी वेरिएंट- 19.1kmpl
फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स बेजोड़
वहीं इस एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
जबकि सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
देखें ऑफर
अगर आप ह्युंडई मोटर्स की इस कार को खरीदने का मन बना चुके हैं और आपका बजट फिट नहीं बैठ रहा है तो इसे सिर्फ 29,390 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो की वेबसाइट को विजिट करें..