Tata Nexon iCNG : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ते हुए देखकर लोग CNG कारों को खरीदने में समझदारी दिखा रहे है। इसी लिस्ट में अब Tata मोटर्स भी अपनी Nexon का iCNG वेरिएन्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ये कदम टाटा मोटर्स के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला हो सकता है क्योंकि Tata Nexon CNG टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली CNG कार होगी। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.50 लाख से लेकर 18.50 लाख रुपये तक होगी।
वर्तमान में Tata Nexon में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 118 bhp की पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही मैनुअल और डीसीए गियरबॉक्स आता है, लेकिन सीएनजी के लिए, टाटा मोटर्स ने अभी तक पावर फिगर का खुलासा नहीं किया है। अब तक कंपनी के पास CNG में AMT टेक्नोलॉजी है लेकिन क्या वे एक कदम आगे बढ़कर CNG DCA लेकर आएंगे?
मिल सकते है ये फीचर्स
Tata Nexon iCNG में पेट्रोल मॉडल वाले सभी बेसिक फीचर्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा दो इल्लुमिनटेड स्पोक व्हील के साथ टाटा का लोगो ,साथ में टच बेस्ड AC कंट्रोल पैनल होगा साथ में AC के लिए on/off बटन भी होगा।
इसके साथ लक्जरी सनरूफ, जेबीएल सराउंड सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और बहुत कुछ होगा। इसके अलावा 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलेंगी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन सिस्टम के लिए होगा।