TATA Punch की छुट्टी करने आ रही 335Km की रेंज वाली Hyundai की E-Car, जानें- कीमत..

Hyundai Upcoming Electric Car : भारतीय कार बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में देश की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल और अपकमिंग मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही हैं.

इसी बीच Hyundai Motors भी अपनी Hyundai inster Electric Car को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर चुकी है. जिसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टाटा मोटर्स की Tata Punch EV से देखा जा रहा है. तो आइए इसके कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

देखने में कुछ ऐसी होगी इंस्टर

बता दें कि, Hyundai Motors की Hyundai inster Electric Car की टीजर में इसका बोनट, ओवरऑल साइड सिलहुत और विंडस्क्रीन साफ साफ देखा गया है. वहीं इसके अलावा इसका चार्जिंग पोर्ट टाटा पंच ईवी की तरह सामने की ओर देखा गया है. इसके अलावा इसमें पिक्सेल स्टाइल क्याइड एलिमेंट सर्कुलर एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील्स दिया गया है.

दौड़ेगी 335km दूर तक

वहीं, कंपनी द्वारा किया जा रहे दावे के अनुसार, Hyundai Motors की Hyundai inster Electric Car सिंगल चार्ज में लगभग 335km तक दौड़ेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी इस अपकमिंग एसयूवी की बैटरी, मोटर और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसीलिए इसके बारे में कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा. वहीं इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर भी कुछ खुलासा नहीं किया है.