Hero Pleasure on Finance : भारतीय बाजार में Hero Motocorp एक लोकप्रिय कंपनी है जिसके स्कूटर और बाइक काफी डिमांड में रहते है। ये ग्रामीण और शहरी इलाके के हिसाब से भी बेस्ट है। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बीवी को एक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते है तो उनके लिए Hero का Pleasure स्कूटर एकदम सही रहेगा। ये वजन में भी हल्का है और इसे महिला और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते है। आइये जानते है इसके फीचर्स, कीमत और फाइनेंस डिटेल….
ऑन रोड़ प्राइस
Hero Pleasure आपको कई सारे वेरिएन्ट में मिल जायेगा। दिल्ली में इसके बेस LX मॉडल की ऑन-रोड कीमत 85,872 रुपये है। अगर आप 15,000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर यह स्कूटर खरीदते हैं। इसके लिए आपको 9.7% ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक 2,227 रुपये मंथली EMI देनी होगी।
वहीं इसके नए VX वेरिएन्ट की ऑन रोड़ कीमत 90,676 रुपये है जिसके लिए अगर आप 15,000 रुपए डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम 9.7% ब्याज दर से 3 साल तक मंथली 2,431 रुपये देकर चुकानी होगी।
जबकि इसके प्लस XTEC वेरिएन्ट की ऑन रोड़ कीमत 88,389 रुपये है। इसके लिए 15,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद बाकी रकम 3 साल में 9.7% ब्याज दर से मंथली 2,358 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
इसके अलावा Hero Pleasure Plus XTEC कनेक्टेड वेरिएन्ट की ऑन रोड़ कीमत 99,598 रुपये है। इसके लिए 15,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद बाकी रकम 3 साल में 9.7% ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,718 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
Hero Pleasure पावरट्रेन
नया Hero Pleasure आपको 110cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ मिलता है, जो अधिकतम 8.1 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 50 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
Hero Pleasure फीचर्स
इस स्कूटर में आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलसीडी स्क्रीन, ड्रम ब्रेक, 10 इंच स्टील व्हील दिए है जो ट्यूबलेस टायर से लैस है। इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका मुकाबला Honda Dio और TVS Scooty Pept से होगा।