Royal Enfield 650 की औकात दिखाने आ रही Mahindra की ये धाकड़, जानें- विस्तार से…

BSA Goldstar 650 : अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स भारत में एक और क्लासिक मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बार पॉपुलर ब्रिटिश ब्रांड BSA मोटरसाइकिल का नंबर आएगा।

Yezdi और Java के बाद अब क्लासिक लीजेंड्स BSA की Goldstar 650 को पेश करेगी। ये बाइक 1950-60 के दशक में बेहद लोकप्रिय थी और इसका मुकाबला अब Royal Enfield की 650cc वाली बाइक से होगा।

रॉयल एनफील्ड 650 से होगी टक्कर

आपको बता दें कि BSA Goldstar 650 का मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield 650 से होगा। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की कंटीनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियॉर 650 और शॉटगन 650 जैसे मॉडल शामिल है।

बीएसए (बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स), एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकल कंपनी है, जिसे महिंद्रा ने साल 2021 में खरीद लिया था। पिछले 3 साल से ये खबर थी कि अब क्लासिक लीजेंड्स भारत में पॉपुलर BSA Goldstar 650 को लॉन्च करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलेगा पावरफुल इंजन

BSA Goldstar 650 भारत में न्यू जनरेशन मॉडल के सभी फीचर्स से लैस रेट्रो डिज़ाइन वाली बाइक होगी। इसका लुक पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है जिससे ग्राहक ज्यादा आकर्षित होंगे। इसमें 652cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, DOHC 4 वाल्व इंजन होगा। ये 45 bhp की पावर और 55 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। ये बाइक 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स

BSA Goldstar 650 में नया रेट्रो लुक दिया जायेगा और मीडिया रिपोर्ट्स से इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसमें आपको आकर्षक ग्राफिक्स, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रिपर नैविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल चैनल एबीएस, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 5 स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, कम्फर्टेबले सीट्स जैसे सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 4 लाख रुपये के करीब हो सकती है।