हो जाएं तैयार! 650cc इंजन के साथ आ रही Royal Enfield Classic, कीमत भी जान लीजिए

Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में कई सारी बाइक्स ऑफर करती है और इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 है। लेकिन, अब कंपनी अपनी Classic 350 को 650cc सेगमेंट में पेश करने के बारे में विचार कर रही है। इसे यूरोप और इंडिया में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। आईए जानते हैं Classic 350 और आने वाली Classic 650 के बारे में……

Classic 350 स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Classic 350 में आपको 349cc का इंजन मिलता है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलता है। ये बाइक आपको 32 kmpl का माइलेज देती है और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी है और 15 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 97 kmph है और कीमत 2.20 लाख रुपये ऑन रोड़ है।

Classic 350 के फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 805mm सीट हाईट, 195 किलो वजन, स्प्लिट सीट, 6 वेरिएन्ट, सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें आपको डिस्क ब्रेक भी दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Classic 650 में मिल सकते है ये फीचर्स

Royal Enfield 650 में आपको USB चार्जर सॉकेट, डिस्क ब्रेक, सीट हाइट 804mm, 25 kmpl माइलेज, 17 लीटर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हाई पिकअप के लिए 47 bhp की पावर और 52 Nm टॉर्क आदि देखने को मिलेंगे। ये बाइक 6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।