TVS XL 100 : बाजार में सस्ती मोपेड का भी अलग ही मार्केट है, ये दो सवारी और ज्यादा वजन लेकर जाने मे सक्षम है। इस सेगमेंट में TVS की XL 100 भी शामिल है। आंकड़ों के हिसाब से इसकी बिक्री और डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। जून 2023 में इसकी 34,829 यूनिट जबकि जून 2024 में इसकी 40,491 यूनिट की बिक्री हुई है। आइये आपको बताते है इस सस्ती मोपेड की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की पूरी जानकारी…..
इंजन और माइलेज
TVS XL 100 में आपको 99.7cc का इंजन मिलता है जो 4.29 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। इसमें आपको 4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और ये एक लीटर में 60 km/l का माइलेज देती है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक और बड़े टायर और वायर स्पोक व्हील है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
इस न्यू जनरेशन मोपेड में बड़ी हेडलाइट, स्पिल्ट सीट, स्टैंडर्ड गोल लाइट, रियर व्यू मिरर, टर्न इंडिकेटर, सिंपल हैंडलबार, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, अलॉय व्हील, किक और स्टार्ट बटन, एडिशन सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।
कितनी होगीकीमत
TVS XL 100 के दो वेरिएन्ट मार्केट में उपलब्ध है। ₹44,999.00 to ₹58,290.00 ऑन रोड पर आता है। जबकि इसका टॉप मॉडल XL 100 Comfort i-Touch 71155 रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।