महज ₹2,491 की EMI पर घर लाएं TVS की ये स्कूटी, जानें- पूरा ऑफर…

TVS Scooty Zest 110 : टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्कूटी जेस्ट मार्केट में अपनी बेहतर रेंज के लिए जानी जाती है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहें हैं और इसकी कीमत 75,845 रुपए एक्स शोरूम है लेकिन अगर आपका बजट नहीं हैं तो आप इसे केवल 2,491 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. आइए इस प्लान में बारे में जानते हैं..

TVS Scooty Zest 110 इंजन और रेंज

टीवीएस मोटर्स की TVS Scooty Zest 110 के इंजन की बात करें तो इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7.81Ps की पावर और 8.8Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन को सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया हुआ है. टीवीएस की ये स्कूटी प्रति लीटर पेट्रोल में 48km का माइलेज कवर करती है.

TVS Scooty Zest 110 के फीचर्स

TVS Scooty Zest 110 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्लवबॉक्स, ड्यूल टोन सीट, पार्किंग ब्रेक, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एसबीटी ब्रेकिंग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटीस्किड ट्यूबलैस टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कीमत और EMI

टीवीएस जेस्ट 110 की कीमत 73,036 रुपये से शुरू होती है और 74,713 रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 36 महीनो के लिए 9.7% की दर पर 2,491 रुपए मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं.