TVS Jupiter on Finance : अगर आप भी कोई टू व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए TVS Jupiter एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ये स्कूटर आपको किफायती कीमत पर मिल जायेगा और इसका माइलेज भी काफी शानदार है। इसलिए आज हम आपको TVS Jupiter 125 की फाइनेंस डिटेल बताने जा रहे है और ये भी बताएंगे कि इस पर आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी?
कितनी है कीमत
आपको बता दें TVS Jupiter 125 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 73,650 रुपये है जो इसका सबसे सस्ता SWM वेरिएन्ट है। दिल्ली में इसके लिए 5,892 रुपये RTO के और 6500 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा अन्य खर्च के तौर पर भी 2,283 रुपये देने होंगे। इस तरह कुल कीमत 88,310 रुपये हो जाती है।
डाउन पेमेंट के बाद EMI
अगर आप इसे खरीदने के लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको बाकी रकम 10.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक हर महीने 2,545 रुपये की EMI देनी होगी।
कितना महंगा पड़ा स्कूटर
अगर आप 10.5% ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक हर महीने 2,545 रुपये की EMI देते है तो आपको TVS Jupiter के SWM वेरिएन्ट पर कुल 13,320 रुपये ब्याज के देने पड़ेंगे।