Best Selling Scooter : देश में मोटरसाइकिल खरीदने वालों की तुलना में भले ही Scooter खरीदने वालों की संख्या कम हो। लेकिन हर महीने 5 लाख स्कूटर खरीदे जा रहे है। अब बात सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की आ जाती है और देश के टॉप-10 सेलिंग स्कूटर में सबसे ज्यादा कौन-से बिकते है? आज इस बारे में हम आपको बताने जा रहे है। अगर आप नया स्कूटर खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके बहुत काम आएगी।
Honda Activa
Honda Activa देश का नंबर वन और सबसे लोकप्रिय स्कूटर है जिसकी पिछले महीने 2,33,376 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Honda Activa 6G की एक्स शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है। वहीं, Honda Activa 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,900 रुपये से लेकर 90,500 रुपये तक है।
TVS Jupiter
देश में दूसरे नंबर पर बिकने वाला स्कूटर TVS Jupiter है, जिसके बीते जून में 72,100 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सालाना रूप से इसकी बिक्री 12% बढ़ी है।
Suzuki Access 125
देश में तीसरे नंबर पर बिकने वाला स्कूटर Suzuki Access 125 है. जिसकी जून में 52,192 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
OLA S1 सीरीज
OLA इलेक्ट्रिक के S1 सीरीज की जून में 36,723 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Honda Dio
Honda Dio की बीते जून में 32,584 यूनिट्स की बिक्री हुई है और ये 254 फीसदी आंकड़ा बढ़ा है।
TVS Ntorq
TVS Ntorq की बीते जून में 27,812 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो सालाना रूप में कमी आई है।
Bajaj Chetak
इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की बीते जून में 16,691 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिसमें सालाना रूप से 135 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
TVS iQube EV
TVS iQube EV की बीते जून में 15,210 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में सालाना 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Yamaha रेजिआर
Yamaha रेजिआर स्पोर्टी लुक के साथ आने वाला स्कूटर है जिसकी बीते जून में 15,184 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में सालाना 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Suzuki Burgman
Suzuki Burgman की बीते जून में 15,118 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी सालाना बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।