TVS Jupiter 125 SmartConnect : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की स्कूटर मौजूद है. जिन्हें लोग अपने बजट के अनुसार खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन आज भी मार्केट में टीवीएस जूपिटर का कितना क्रेज है बाकी अलग कंपनियों की स्कूटरों का उतना नहीं है. हालंकि, बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर को अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल में पेश किया है.
जिनमें से एक खास वेरिएंट टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्टकनेक्ट है. जो मार्केट में मौजूद Suzuki Access 125 Drum जिसकी कीमत लगभग 98,000 रुपए एक्स शोरूम तक है इससे मुकाबला है. वहीं अभी के समय में बाइक देखो की वेबसाइट पर इसे आप 3,081 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं.
TVS Jupiter 125 SmartConnect Price And EMI
टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्टकनेक्ट प्राइस की बात करें तो इस वैरियंट की कीमत 90,480 रुपए एक्स-शोरूम है और इसे आप बाइक देखो क्यों साइड पर चल रही ऑफर में मार्च 3,081 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
इन स्कूटरों से हैं मुकाबला
टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्टकनेक्ट स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G STD (Honda Activa 6G STD), जिसे 90,369 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं और सुजुकी एक्सेस 125 ड्रम (Suzuki Access 125 Drum), जिसकी कीमत 96,737 रुपए एक्स शोरूम तक है.
इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम
टीवीएस मोटर्स की इस स्कूटर में 124.8सीसी सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन से जोड़ा है जो 8.15 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक केपेसिटी दिया गया है साथ ही इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 58 किलोमीटर तक चला सकते हैं. जबकि बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से आगे के पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.