137km नॉनस्टॉप दौड़ेगा Bajaj का ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर,अचानक इतना सस्ता हुआ…

Bajaj Chetak Blue 3202 Offer : देश भर में लोग के जी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बजाज ऑटो की ओर से मार्केट में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई वेरिएंट नया Blue 3202 पेश किया गया है और इस स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक व टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से देखा जा रहा है. वहीं अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ₹8000 की बचत मिल रही है. जिसका लाभ आप उठा सकते हैं.

8000 रुपये की छूट पर लाएं घर

बजाज चेतक ब्लू 3202 को मार्केट में 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं यह नया वेरिएंट 8,000 रुपए सस्ता कर दिया गया है और इसकी रेंज 126 किमी से बढ़कर 137 किमी कवर करने की दावा की गई है.

5.50 घंटे में हो जायेगी फुल चार्ज

बजाज ऑटो ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में नए सेल का इस्तेमाल कर दिया हैं, जो बिना बैटरी कैपेसिटी में बदलाव किए हुए अधिक रेंज कवर करता है. इसके अलावा चेतक ब्लू 3202 को 650W चार्जर से चार्ज करने पर 5.50 घंटे का समय लग जाता है.

मिलते हैं 4 कलर ऑप्शन

वहीं इसमें एक बड़ा कलर LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पोर्ट्स मोड जैसी कई खास सुविधाएं दिया गया है. जबकि इसकी टॉप स्पीड भी 73kmph की है. इतना ही नहीं इस स्कूटर को 4 कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रे में पसंद कर घर ला सकते हैं.