Best Scooter : ये हैं देश की Top-5 माइलेज वाली स्कूटर, एक लीटर में 60Km तक सफर!

Scooter Under 80000 : अगर आप भी कोई टू व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपको 80,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले 5 स्कूटर्स बताने जा रहे हैं जो काफी ज्यादा पॉपुलर भी हैं। आइये जानते है इन पेट्रोल स्कूटर्स के सभी मॉडल्स के बारे में….

Honda Activa

Honda Activa की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 80,000 रुपये से भी कम है। ACTIVA STD वेरिएंट की कीमत 76,234 रुपये (एक्स-शोरूम) और ACTIVA DLX वेरिएंट की कीमत 78,734 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जो आपको एक लीटर में 60 kmpl का माइलेज देता है।

Suzuki Access

Suzuki Access आपको 4 वेरिएन्ट में मिलता है लेकिन इसका स्टैंडर्ड वेरिएन्ट जिसमें ड्रम ब्रेक मिलते है, उसकी कीमत 79,899 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में आपको 45-50 किलोमीटर का माइलेज देता है।

Ola S1X

OLA कंपनी के S1X की एक्स शोरूम प्राइस 69,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 2kWh वेरिएन्ट आपको 95 किमी और 3 kWh वेरिएन्ट आपको 143 किमी की रेंज दे सकता है।

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,990 रुपये है। ये वेरिएन्ट आपको ड्रम ब्रेक के साथ मिलता है। एक लीटर पेट्रोल में ये आपको 50 kmpl का माइलेज देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Jupiter

TVS के Jupiter वेरिएन्ट की कीमत 73,340 रुपये (एक्स शोरूम) है। 80,000 रुपये से कम कीमत में आपको इसका SWM और बेस वेरिएन्ट मिल जायेगा। ये एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का माइलेज देता है।