Top 5 Electric Scooter Under 50K: भारती मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) के डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई कंपनियों के कई स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में अलग-अलग रेंज के साथ मौजूद हैं. आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹50,000 की शुरुआती कीमत से लेकर 1.50 लाख रुपए से ₹200,000 एक्स शोरूम की कीमत में मिल रहे हैं.
अगर आप अपने लिए एक कम रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए मात्र ₹50,000 की शुरुआती कीमत में मिलने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) ऑप्शन लेकर आए हैं जिनमें से आप अपने अनुसार चुन सकते हैं.
Komaki X1
कोमाकि का Komaki X1 Electric Scooter लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इतना ही नहीं यह स्कूटर 85 किलोमीटर का माइलेज भी ऑफर करता है, यानी कि इसे एक बार फुल चार्ज में आप आसानी से सड़कों पर 85 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें फुल बॉडी क्रैश गार्ड भी दिया गया है जबकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 वाट के मोटर से लैस है. वहीं कीमत की बात करें तो इसे आप मात्र 45 हजार रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.
Ampree Reo Elite
एम्पियर रियो का (Ampree Reo) का एम्पियर रियो एलिट (Ampree Reo Elite) इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में केवल 43,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाता है. वहीं अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डिजिटल डैशबोर्ड के अलावा ड्यूल कॉइल स्प्रिंग और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया गया है.
Velev Motors VEV 01
Velev Motors का Velev Motors VEV 01 स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसे आप केवल 32,500 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि, इसे आप एक बार के फूल चार्ज में आसानी से 75 से 80 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.
Komaki Xone
वहीं अगला नाम Komaki Xone का है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे आप सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं. वहीं इसे खरीदने के लिए आपको अधिक नहीं बल्कि 45,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत खर्च करना होगा.