Top 5 E-Scooter : ये है ₹50,000 से कम कीमत वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगी 120Km तक रेंज

Top 5 E- Scooter under 50K : भारतीय बाइक बाजार में हर रोज इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है, क्योंकि पिछले 2 सालों से पेट्रोल की कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 60 हजार रुपए की कीमत में आने वाली 5 ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आएं हैं जो बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त माइलेज देती हैं. आइए इनके कीमत और खासियत पर नजर डालते हैं..

Avon E Scoot 504 E-Scooty

इस लिस्ट में पहला नाम Avon E Scoot 504 E-Scooty का है जो मार्केट में 45 हजार रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. इसमें 1.15kwh लैड एसिड बैटरी पैक के साथ ही 250w बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं.

Zelio Gracy i E-Scooter

दूसरा नाम Zelio Gracy i E-Scooter का है जिसे आप 56,825 रुपए की खर्च में खरीद सकते हैं और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप 60 से 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.34kwh लैड एसिड बैटरी पैक के साथ ही 250w बीएलडीसी हब मोटर दिया हुआ है, जो इसे और मजबूत बनाता है.

Komaki XGT Xone E-Scooty

तीसरे नंबर पर कोमाकी की Komaki XGT Xone E-Scooty है जो शोरूम पर 47,400 रुपए एक्स शोरूम के साथ पेश की गई है और इसमें 1.68kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w बीएलडीसी हब मोटर जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें लगी बैटरी को एक बार के फुल करने पर 85 से 100 किलोमीटर का रेंज कवर करती है.

Yulu Win E-Scooter

इस 60 हजार रुपए की कीमत में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में चौथा नाम Yulu Win E-Scooter का है जो 55,555 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है और इसमें 0.98kwh की बैटरी के साथ 250w बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया है जिसे एक बार फुल चार्ज करें और 68 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fujiyama Spectra E-Scooter

वहीं इस लिस्ट में आखिरी नाम Fujiyama Spectra E-Scooter है जो 1.3kwh की बैटरी और 250w बीएलडीसी हब मोटर से लैस है. इसकी कीमत भी 51,528 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं इसे आप सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं.