Top 3 Best Electric Cycles : देश में एक तरफ पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं तो दूसरी तरफ कंपनियां आप लोगों को राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और साइकिल को मार्केट में उतार रही हैं.
ऐसे में अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और पेट्रोल के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 3 ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आएं जिन्हें आप एक चार्ज कर 25 से 30 किलोमीटर तक चला सकते हैं. आइए आपको 15 रुपए की खर्च में 30 किलोमीटर दूरी तय करने वाले मैथ को समझते हैं.
Hero Lectro H5 E-Cycle सबसे पहले इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक की Hero Lectro H5 E-Cycle का नाम है जो एक बार के फुल चार्ज करने में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसमें लगी 1.56kwh लिथियम आयन बैटरी पैक को चार्ज करने में 3/4 घंटे का समय भी लग जाता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के लिए आपको 28,999 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.
EMotorad T-Rex E-Cycle
दूसरे स्थान पर EMotorad T-Rex E-Cycle का नाम है, जिसकी कीमत मार्केट में 34,999 रुपए एक्स शोरूम तक है. वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 30 से 50 किलोमीटर दूर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 25km/h की है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
Nexzu Rompus+ E-Cycle
तीसरा और आखिरी नाम Nexzu Rompus+ E-Cycle का है जिसमें 36V, 5.2Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में लगी बैटरी को चार्ज करने में 2/3 घंटे का समय लगता है, लेकिन एक बार के फुल चार्ज में इसे आप 30 किलोमीटर तक चला सकेंगे. रही बात कीमत की तो इसके लिए आपको 29,900 रुपए एक्स शोरूम खर्च करना पड़ेगा.
क्या है 15 रुपए 30km चलाने का मैथ?
वहीं ₹15 खर्च कर 30 किलोमीटर चलने की मैथ को आप समझे तो इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्ज करने में लगभग दो से तीन यूनिट बिजली खर्चहोती है. अभी के समय में एक यूनिट बिजली की कीमत लगभग 7 से 8 रुपए है इस हिसाब से दो यूनिट का ₹15 खर्च करना होगा और ₹15 के खर्च में किस आप फुल चार्ज करने के बाद आसानी से 30 किलोमीटर चला सकेंगे.