1 लीटर तेल में 80Km तक चलेगी ये मोटरसाइकिल, कीमत 80 हजार से कम…

Top 5 Best Mileage Bike’s Under 80K : हर रोज बाइक इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच माइलेज को लेकर सबसे बड़ी समस्या देखी जाती है, क्योंकि आज के समय में पेट्रोल की कीमत₹100 प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.

ऐसे में अगर लोगों की बाइक 40 से 45 का माइलेज दे रही है तो लोगों को दिनभर बाइक चलाने के लिए लगभग 200 से ₹300 पेट्रोल के लिए खर्च करना पड़ जाता है. ऐसे में आज हम उन्हें लोगों के लिए पांच ऐसी बाइक लेकर आए हैं जो अपनी बेहतर माइलेज के लिए लोगों के बीच काफी लोग फ्री हैं और कीमत भी लगभग 80,000 रुपए तक है.

Honda Shine 100 : लोगों के बीच बेहतर माइलेज के लिए पसंद की जानें वाली बाइक की लिस्ट में पहला नाम Honda Shine 100 बाइक है. जो एक लीटर में 65 किलोमीटर का रेंज देती है और इसकी कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

Bajaj Platina 100 : लिस्ट में अगला नाम Bajaj Auto की इस पॉपुलर बाइक Bajaj Platina 100 है. जिसकी कीमत 67,808 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और माइलेज की बात करें तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 70km तक दौड़ सकते हैं.

Honda Livo Drum: लिस्ट में तीसरी बाइक होंडा की Honda Livo Drum बाइक है. मुताबिक, इस बाइक की कीमत 78,500 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इसे एक लीटर में 74 किलोमीटर तक चला सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Sport : अगली बाइक टीवीएस मोटर की TVS Sport है जो दो मॉडल्स में मौजूद हैं. जिसमें एक मॉडल की कीमत 59,881 रुपये एक्स-शोरूम और दूसरे मॉडल की कीमत 71,223 रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Hero Splendor Plus : लिस्ट में आखिरी बाइक Hero Motocorp की सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus है. जिसकी कीमत 75,141 रुपये एक्स -शोरूम से लेकर 77986 रुपये एक्स-शोरूम तक तक का है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 80km तक चला सकते हैं.