Hero की औकात दिखाने के लिए OLA सस्ता किया E-Scooter, शोरूम में ग्राहकों की लगी भीड़..

OLA Limited Discount Offer : देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी OLA ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अब एक कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम (Ola Electric Rush) है और ये 20 से 26 जून तक चलने वाला है।

7 दिन तक चलने वाले इस कैंपेन में ग्राहकों को कंपनी के हर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे है। कंपनी अपने सभी मॉडल की बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है।

Ola Electric Rush‘ कैंपेन का ब्रेकअप

इस कैंपेन में OLA S1 X पर 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक कैशबैक और 5,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा S1 Pro और S1 एयर खरीदने वालो को 2999 रुपये का ओला केयर प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा। S1 Pro और Air पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से EMI चुकाने पर 5,000 रुपये कैशबैक भी मिल रहा है। OLA S1 X+ खरीदने वालो को चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 5,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है।

OLA S1 सीरीज की कीमतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OLA के पोर्टफोलियो में S1 सीरीज के 6 मॉडल है जिनमें S1 X सीरीज काफी पसंद की जा रही है। OLA S1 X सीरीज में 2 kWh की कीमत 74,999 रुपये, 3 kWh की कीमत 84,999 रुपये और 4 kWh की कीमत 99,999 रुपये है। इसके अलावा S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है, S1 Air की कीमत 1,04,999 रुपये और S1 X+ की कीमत 89,999 रुपये है।

फ्री और एक्सटेंड वारंटी की सुविधा

इसके अलावा कंपनी द्वारा बिना एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी मॉडल की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके अलावा ग्राहक एक्स्ट्रा वारंटी का ऑफर भी चुन सकते हैं। इसमें 4,999 रुपये में 1 लाख किमी और 12,999 रुपये में 1.25 लाख किमी तक की वारंटी बढ़ा सकते है। जबकि कंपनी ने 3 kW का फास्ट चार्जर एक्सेसरी भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।