ये है देश की सबसे सस्ती CNG CAR, देती है 27Km की माइलेज, कीमत जान खुश हो जाएंगे!

Cheapest CNG SUVs : भारतीय कार बाजार में अब पेट्रोल, डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और CNG कारें भी मौजूद है। देखा जाये तो अब मार्केट में CNG SUV की भी काफी डिमांड बढ़ रही है। ये आपको 8 से 10 लाख रुपये के बजट में मिल जाती है और इनका माइलेज भी काफी शानदार रहता है। अगर आप भी कोई CNG कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको ऐसी ही आपके बजट में आने वाली CNG SUV की कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे है। आइये देखते है इनकी लिस्ट…

Tata Punch CNG

Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती CNG SUV है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.22 लाख रुपये से शुरू होती है। Punch CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह तीन सिलेंडर इंजन है, जो सीएनजी 73.4 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 2 छोटे CNG टैंक मिलते है, जिसकी वजह से बूट स्पेस में भी कमी नहीं होती। ये SUV आपको CNG में 26.49 km/kg का माइलेज देती है।

Hyundai Exter CNG

Hyundai Exter CNG की एक्स शोरूम प्राइस 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और ये S और SX के CNG वेरिएन्ट में भी खरीद सकते है। इसमें आपको एक CNG टैंक और ठीक ठाक बूट स्पेस मिलता है। ये कार आपको CNG में 27.1 km/kg का माइलेज देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Brezza CNG

Maruti Suzuki Brezza के तीन वेरिएन्ट मिलते है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है। ये आपको 25.52 km/kg का माइलेज देती है। इसमें CNG टैंक होने के बाद भी अच्छा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Suzuki Fronx CNG

Maruti Suzuki Fronx CNG की एक्स शोरूम प्राइस 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है और ये आपको 28.51 km/kg का माइलेज देती है। इसमें 1.0L और 1.2L लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें CNG टैंक होने के बाद भी आपको अच्छा बूट स्पेस मिलता है।