मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) कार भारतीय कार बाजार की एक लोकप्रिय कार मानी जाती है जो लोगों के बीच अपने कंफर्ट और सिटिंग सिस्टम के साथ कम बजट को लेकर खासकर पसंद की जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले आप ये जान लें कि इस 4 वेरिएंट Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ में पेश किया है.
वहीं इसके Vxi और Zxi वेरिएंट को सीएनजी किट लगवाने का ऑप्शन दिया गया है. वहीं इसे एक 5 सीटर कार है और इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल प्राइस 9.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम के साथ आती है. लेकिन अगर आपके पास बजट इश्यू है तो आप 16,615 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. आइए इस खास डील के बारे में जानते हैं.
Maruti Suzuki Dzire Engine
मारुति सुजुकी डिजायर गाडी में 1.2-L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 90 पीएस की बेहतरीन पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी दिया गया है.
वहीं, डिजायर सीएनजी वेरिएंट में यही इंजन 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा डिजायर के सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है.
Maruti Suzuki Dzire Mileage
मारुति डिजायर का मैनुअल वेरिएंट 23.26kmpl और एएमटी वेरिएंट 24.12kmpl डिजायर सीएनजी 31.12km/kg का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Dzire Features
वहीं इसमें क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर Mid डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Dzire Sefti Features
इसके अलावा इसमें बैठने वाले पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर और टॉप मॉडल में रियर व्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
देखें ऑफर
वहीं अगर आप Maruti Suzuki की Maruti Suzuki Dzire को खरीदना चाहते है लेकिन बजट प्रॉब्लम आ रही है तो इसे आप सिर्फ 16,615 रुपए आसान सी मंथली किस्त पर खरीद लें. इस डील से जुड़ी और जानकारी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.