Top 3 E-Scooter Under 50 thousand: देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में लोग भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर तलाश रहे हैं जो कम से कम खर्च में अधिक से अधिक दूरी तय कर सके. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं, जिनकी की कीमत ₹50000 से कम है. आइए इस स्कूटरों पर एक नजर डालते हैं..
Avon E Scoot 504
50 हजार रुपए से कम कीमत में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में अवोन की अवोन E Scoot 504 स्कूटर का नाम है. जो मार्केट में 45,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसमें लगी 1.35kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आती है.
Ujaas Energy Ego
इस लिस्ट में अगला नाम उजास एनर्जी की Ujaas Energy Ego इलेक्ट्रिक स्कूटर का है, जिसे एक बार के फुल चार्ज में 75 किलोमीटर दूर तक चलाया जा सकता है और इसमें 1.55 kwh की लैड एसिड बैटरी पैक जोड़ा गया है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है.
Tunwal Sport 63
वहीं अगला नाम तुनवाल Mini Sports 63 E-Scooter का है जिसे आप शोरूम से केवल 49,990 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250w BLDC हब मोटर के साथ 1.25kwh की लैस एसिड बैटरी पैक लैस किया है जिसे एक बार के फुल में 60km से 65 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है.