भारत में आज 7 अगस्त बुधवार को टाटा मोटर्स की पहली कर्व ईवी लॉन्च हो गई। टाटा मोटर्स ने अपने इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV-कूप को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। टाटा मोटर्स ने अपने Curvv EV में एलॉय व्हील और ढलान वाली छत के साथ SUV-कूप नेचर को हाइलाइट किया हैं। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
टाटा मोटर्स के इस बहुप्रतीक्षित Curvv EV में टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कई सुविधाएँ उपभोक्ताओं को मिलेंगी। जिसके कारण इसमें हैरियर-सफारी एसयूवी जैसी समानताएं देखने को मिलेंगी। मालूम हो कि टाटा मोटर्स की पहली कर्व ईवी टाटा की पहली SUV-कूप भी होगी। मालूम हो कि टाटा कंपनी अपने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) और EV दोनों वर्शन में पेश कर रहीं हैं।
ऐसे में अगर कोई टाटा के Curvv EV में ICE मॉडल को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऐसे लोगों इसके लिए अभी एक महीने यानी कि आगामी सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। आज ही लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक SUV-कूप Tata Curvv EV कौन-कौन से फीचर्स है, चलिए जानते है-
बाहर का डिजाइन कैसा है –
टाटा मोटर्स की Curvv EV के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें नेक्सन EV जैसे ही डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही Curvv EV में फ्रंट बंपर में वर्टिकल स्लैट्स जैसा कि नेक्सन ev में भी देखा जाता है। साथ ही फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी दिया गया हैं टाटा के कारों में पहली बार ये फीचर्स दिया गया हैं।
वहीं टाटा मोटर्स के Curvv EV के इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही Curvv EV में नेक्सन की तरह ही ड्राइव मोड सिलेक्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर भी कम्पनी ने दिया है।
वहीं Curvv EV में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सहित एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं।
पावरट्रेन कैसा होगा
हालांकि लॉन्च होने के बाद भी टाटा मोटर्स के Curvv EV की पावरट्रेन की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन ऐसे कयास है कि दो बैटरी पैक का आप्शन उपभोक्ताओं को मिल सकता है।
किनती होगी कीमत
टाटा मोटर्स की इस बहुप्रतीक्षित Curvv EV की कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है।